कानपुर - AIRA Association ने शिविर लगा कर मतदाताओं को जागरूक किया
कानपुर 14 फरवरी 2017. आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) से जुडे पत्रकारों ने आज कानपुर जनपद के जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि वो सभी मतदान जरूर करें ताकि आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मतदान में कानपुर डिस्टिंक्शन ला सके।
हलीम मुस्लिम कालेज के सामने आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर का शुभारम्भ करते हुये आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने आज कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कानपुर के मतदाताओं को कम से कम 10 प्रतिशत अधिक मतदान करके एक रिकार्ड कायम करना है। इसके लिये पत्रकारों की अहम भूमिका है, हमें समाज में जागरूकता फैलानी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का आयोजन उघोग नगरी टाइम्स के सम्पादक फैसल हयात जी के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज तिवारी, आशीष त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, अंकुर चतुर्वेदी, अमित तिवारी,
निजामुद्दीन, मोहम्मद रईस खान, लक्ष्मी शंकर यादव, अतुल मिश्रा, पप्पू
यादव, मोहम्मद शरीफ, आशु खान, अनुराग सिंह, एम.एम मालवीय, राधा कृष्ण
‘रोहित’, सुशील कुमार निगम, दिग्विजय सिंह, मोहम्मद नदीम, बी.पी साहू,
डॉक्टर विपिन शुक्ला, सूरज वर्मा, डॉक्टर रघुराज तिवारी, शिवम शुक्ला,
इब्राहिम खान, दीपक शर्मा, राजू सचान, संजीव कुमार, अमित राजपूत, गोपाल
गुप्ता, प्रद्युम्न यादव, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, उबेदुर रहमान खान, सौरभ
गुप्ता, अमन बिश्नोई, लव कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा, शावेज आलम, अमित
कश्यप, श्याम कुमार शुक्ला, स्वप्निल तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, फैसल
हयात, मोहसिन सिद्दीकी आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।