NEET परीक्षा को लेकर काकादेव कोचिंग मण्डी में छात्रों ने हंगामा काटा
कानपुर 01 फरवरी 2017 (सूरज वर्मा). मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले सिंगल एंट्रेंस टेस्ट ''NEET'' को लेकर आज काकादेव कोचिंग मण्डी में हजारों छात्र हंगामे पर उतर आये. सूत्रों के अनुसार छात्र केंद्र सरकार द्वारा एमबीबीएस डिग्री के लिए अतिरिक्त परीक्षा करवाए जाने के नए नियम का विरोध कर रहे हैं।
जिला प्रशासन एडी-चोटी का जोर लगा कर किसी भी बवाल को टालने का पूरा प्रयास कर रहा है। कई थानों का फोर्स और क्षेत्राधिकारी मौके पर हैं और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. पर आक्रोशित छात्र कुछ भी सुनने के मूड में नहीं प्रतीत हो रहे हैं। मांगे न मानी जाने पर छात्र दिल्ली में प्रदर्शन करने और आत्महत्या तक करने की धमकी दे रहे हैं.