Breaking News

कानपुर - पनकी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

कानपुर 31 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु मतदाता जागरूकता के लिये आज विघुत परिषद इण्टर कालेज पनकी द्वारा रैली निकाली गयी। यह रैली स्काउट प्रभारी मुक्तेश्वर एवं एनसीसी कमाण्डर सन्तोष कुमार के नेतृत्व में स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा निकाली गयी।


रैली को प्रधानाचार्य श्री ज्ञान सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने खुलासा टीवी को बताया कि यह रैली विघुत परिषद इण्टर कालेज गेट से चलकर नयी कालोनी, लोक नायक जनता बाजार, पुरानी कालोनी, अफसर कालोनी, ग्रिड, रामलीला मैदान, सेन्ट्रल बैंक, पनकी शापिंग सेन्टर से होते हुए वापिस कालेज गेट पर पहुंच कर समाप्‍त हुयी। इसमें बच्चों द्वारा पहले वोट फिर काम, आपका मतदान लोकतंत्र की शान, मेरा वोट मेरी ताकत, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान आदि नारे लगाये गये।

इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से जयवीर सिंह, दयाशंकर, भावना, मालती कटियार, नीता शर्मा, आई्.एन शुक्ला, डी.के शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, नागरिक सुरक्षा वार्डेन सुरेन्द्र सिंह सहित विघालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।