Breaking News

कानपुर - प्रेमी से नाराज युवती ने लगाई नहर में छलांग

कानपुर 2 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी में प्रेमी के नाराज होने से क्षुब्ध युवती ने पनकी नहर में कूदकर जान देने का किया प्रयास। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर में रहने वाली युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से नाराज युवक ने उससे बातचीत बंद कर दी। जिसे लेकर वह परेशान चल रही थी। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे उसने पनकी नहर पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाकर डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले आई। और उसके पिता को सूचना दी। पूछताछ के बाद युवती को उनके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।