अल्हागंज 04 मार्च 2017. क्षेत्र के गारगी इंटरप्राईजेज पैट्रोल पम्प में कल पुलिस द्वारा लगाई गयी सील को जिला पूर्ती अधिकारी ने तुडवा दिया है। जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया कि गलती से पैट्रोल पम्प का आफिस गोदाम तथा दो अन्य कमरों को सील कर दिया गया था। जो कि पुलिस के अधिकार क्षेत्र के बाहर है।