Breaking News

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

कानपुर 03 मार्च 2017 (पप्‍पू यादव). प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ आज जेड स्क्वायर मॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर आरती लालचंदानी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी 3 से 5 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कानपुर के दर्शनीय स्थलों की आकर्षक फोटोग्राफी है।


प्रदर्शनी में प्रकृति के विविध रंग, पशु पक्षियों का कलरव, जंगल की गतिविधि, तितलियां, प्राकृतिक दृश्य, ऐतिहासिक इमारतें, व्यवसायिक फोटोग्राफी, रोजमर्रा के जीवन से जुड़े सुंदर दृश्य आदि कैमरे की नजर से उकेरे गए हैं। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कानपुर के दर्शनीय स्थलों की आकर्षक फोटोग्राफी है। प्रदर्शनी में प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऋषि बाजपेई, नीरज मिश्रा सहित डॉक्टर निर्मल कुमार, संदीप प्रकाश श्रीवास्तव, धीरेंद्र स्वरूप, राजे भाटिया, कैप्टन एपी बाजपेई, कमल नयन श्रीवास्तव, संजय तिवारी, विशाल यादव, सतीश श्रीवास्तव, संजय आनंद आदि की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष संदीप प्रकाश श्रीवास्तव, सचिव नीरज मिश्रा, संयुक्त सचिव विशाल यादव व कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार भाटिया सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।