Breaking News

अंग्रेजी शराब की दुकान से लाखों की शराब चोरी

शाहजहांपुर 05 मार्च 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). आरसी मिशन थाना क्षेत्र के हरदोई बाईपास चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरों ने बीती रात नकब लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया। सेल्समैन पुष्कर जयसवाल ने बताया कि वो रात लगभग 10:30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। जब वो सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के पीछे से ईटें निकली हुई दिख रहीं थीं।


जब सेल्समैन पुष्कर जयसवाल ने दुकान में शराब की पेटियों को देखा तो वो गायब मिली। सेल्समैन ने सूचना कम्पनी के जीएम प्रवेश यादव को दी। सूचना पर पहुँची आरसी मिशन पुलिस और डॉग स्क्वॉयड टीम ने भी मौका मुआयना किया। डॉग लूसी सूंघते हुए कुछ दूर तक गई और फिर वापस दुकान पर आ गई। हरदोई बाईपास दुकान से लगभग डेढ़ लाख का माल चोरी हो गया है जिसमें महंगी महंगी शराब की बोतलें चोरों द्वारा उठाए गई है।
*दुकान से मात्र दो चार बोतलें ही चोरी हुई है। उनके द्वारा मौका मुआयना किया गया तो मौके पर दो चार बोतलें ही पड़ी हुई थीं। तथा रात में सेल्समैन दुकान में नही था। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। और जल्द से जल्द चोर पकड़े जायेंगे  - हरीश कुमार राजपूत (प्रभारी निरीक्षक थाना आरसी मिशन)