इंटर्नशिप करते समय थ्योरी और प्रशिक्षण के मध्य समन्वय जरूरी - डॉ मनीष कुमार
कानपुर 02 मार्च 2017 (शीलू शुक्ला). दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के अध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा आज व्याख्यान का आयोजन किया गया जिस का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। व्याख्यान का विषय स्कूल इंटर्नशिप कनेक्टिंग थ्योरी ऑफ टीचिंग टू द प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग था.
सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य साधना सिंह, विभागाध्यक्ष डॉक्टर गीतांजलि मौर्य
एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर मुनेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉ मनीष कुमार ने विस्तार से उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं को इंटर्नशिप करते समय थ्योरी और प्रशिक्षण के मध्य किस प्रकार समन्वय स्थापित करें इस पर चर्चा की गयी। छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस परिचर्चा में प्रतिभाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉक्टर गीतांजलि मौर्या ने किया, कार्यक्रम में बीएड विभाग की समस्त प्रवक्ताओं ने भाग लिया। मुख्य रूप से डॉक्टर प्रेरणा कंबो, डॉक्टर सबीहा अंजुम, डॉक्टर मनीषी, डॉक्टर बीनू आनंद, डॉ उषा शुक्ला, डॉक्टर मीनाक्षी त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे.