जेके सीमेंट ने हर्षोल्लास से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
कानपुर 08 मार्च 2017. जेके सीमेंट द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज
एक कार्यशाला का आयोजन
किया। इस कार्यशाला में महिला कर्मचारियों को सम्मान देते हुए महिलाओं को मग
एवं वाउचर बांटे गए। इस मौके पर श्रीमती
सीमा, डॉक्टर नीता व श्री ए.के सराओगी द्वारा नारी दिवस स्पेशल केक भी काटा गया ।
जेके सीमेंट ने सदैव अपने कर्मचारियों को अपनी समृद्धि का भागीदार माना है, समाज
के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को
रोजगार दिया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में कार्यरत महिला स्टाफ को कार्यस्थल पर
पक्षपात रहित व सुरक्षित माहौल दिया जाना सुनिश्चित किया जाता है। आज की
कार्यशाला का थीम था यू आर स्पेशल। इसका उद्घाटन श्री ए.के सराओगी
प्रेसिडेंट कारपोरेट अफेयर्स व सीएफओ ने किया। उन्होंने सभी मौजूद लोगों का
स्वागत किया व महिला कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चीफ
गेस्ट डॉ श्रीमती नीता जैन प्रिंसिपल क्राइस्टचर्च कालेज ने दीप प्रज्वलित
कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात श्रीमती प्रियंका दीवान ने आर्ट ऑफ
न्यूट्रिशनल कुकिंग पर सब को संबोधित किया।
कुमारी निष्ठा ने प्रेरक स्पीच यू कैन डू इट दी से महिलाआें का मनोबल बढाया। इस मौके पर गेम्स व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
का आयोजन भी किया गया। अन्त में श्री राजा परीक्षित तोमर सीनियर जनरल मैनेजर
कारपोरेट एचआर ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।
[TAGS :- JK Cement, International Womans Day, U can Do It, U are Special]