कानपुर - पनकी में सिक्योरिटी गार्ड की नाले में गिरकर हुई मौत
कानपुर 19 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में शराब ठेके के पास नाले में गिरकर सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी मलखान सिंह (55) पुत्र भगवती सिंह पनकी में प्रा. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मलखान अपनी पत्नी माधुरी और बेटी के साथ दबौली में रहता था। पत्नी माधुरी ने बताया कि मलखान कल सुबह रोज की तरह काम पर गये थे, और रात में काम से वापस नही लौटे। क्षेत्रीय लोगों ने रात भर बहुत ढूंढा पर वो कहीं नहीं मिले। आज सुबह पनकी थाने से फोन आया तब घटना की जानकारी हुयी। मौके पर पहुँच कर देखा तो पति की मौत हो चुकी थी। पनकी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थम्सअप चौराहे के पास नाले में गिरकर प्रा. सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।