Breaking News

कानपुर - बर्रा में हुई एक लाख की चोरी

कानपुर 22 मार्च 2017 (आदर्श शुक्ला). बर्रा थाना क्षेत्र के सी ब्‍लाक इलाके में बीती रात बेखौफ चोरों ने एक जिम को अपना निशाना बनाया और लाखों का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी पा कर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।






जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सी ब्लॉक निवासी सुशील यादव इलाके में जिम का संचालन करते हैं। कल देर रात वो अपनी जिम बंद करके अपने घर आ गए थे। सुबह जब उठ कर अपनी जिम खोलने गए तो देखा कि जिम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो अंदर के सभी ताले टूटे हुए पड़े हैं और गुल्लक में रखे 15,000 रुपए कैश, दो म्यूजिक सिस्टम, जिम की रॉड, महँगे पाउडर एवं अन्य सामान, इनवर्टर बैटरी समेत 80000 का सामान चोर ले गए हैं।

घटना की जानकारी सुशील यादव ने तत्‍काल पुलिस को दी। घटना की जानकारी पा कर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए गये, मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।