अफसरों की मनमानी से नाराज़ सफाईकर्मी मंत्रालय के सामने धरने पर बैठे
छत्तीसगढ़ 04 मार्च 2017 (जावेद अख्तर). नया रायपुर स्थित छग मंत्रालय के करीब 200 से भी अधिक सफाई कर्मचारी काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मी बार-बार इंद्रावती भवन और महानदी भवन में ट्रांसफर करने और ओवर टाइम का अलग से वेतन भी नहीं दिये जाने से खासे नाराज़ हैं। शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर सुबह से ही मंत्रालय के पास जुटे सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता तब काम नहीं करेंगे।
प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला सफाईकर्मी भी शामिल हुई। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों का कहना है कि प्रशासन उनके साथ मनमर्जी कर रहा है। कभी इंद्रावती भवन तो कभी महानदी भवन में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके चलते उन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता और न ही अतिरिक्त काम का वेतन दिया जाता है। कई महिनों से प्रशासन अपनी मनमर्जी चला रहा है, जबकि इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। बावजूद आलाधिकरियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। थक-हार कर सफाईकर्मी को काम बंद कर धरना प्रदर्शन करने का मन बनाना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारियों को शांत कराने भारी पुलिस बल भेजा गया। सूचना मिलने तक कोई नतीजा नहीं निकला था।
प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला सफाईकर्मी भी शामिल हुई। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों का कहना है कि प्रशासन उनके साथ मनमर्जी कर रहा है। कभी इंद्रावती भवन तो कभी महानदी भवन में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके चलते उन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता और न ही अतिरिक्त काम का वेतन दिया जाता है। कई महिनों से प्रशासन अपनी मनमर्जी चला रहा है, जबकि इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। बावजूद आलाधिकरियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। थक-हार कर सफाईकर्मी को काम बंद कर धरना प्रदर्शन करने का मन बनाना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारियों को शांत कराने भारी पुलिस बल भेजा गया। सूचना मिलने तक कोई नतीजा नहीं निकला था।