घर के बाहर से मोटरसाइकिल ले उडे बेखौफ चोर
कानपुर 04 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक और हौसला बढता जा रहा है। ताजा मामला सी ब्लाक का है जहां बेखाैफ चोरों ने घर के बाहर खडी मोटर सायकिल पार कर डाली. पीड़ित ने गाड़ी चोरी की लिखित शिकायत पनकी थाने में दी है।
जानकारी के अनुसार 296/बी, ब्लाक सी निवासी राजाराम प्रजापति शनिवार रात 8:30 बजे घर के बाहर TVS अपाचे मोटर साइकिल नम्बर UP-78 BX-4035 खड़ी कर अन्दर गये थे और थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो चुकी थी। राजाराम ने घर के आसपास पता किया पर कोई सुराग नहीं लगा। तब उसने डायल 100 पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुटी है । पीड़ित ने गाड़ी चोरी की लिखित शिकायत पनकी थाने में दी है। पनकी एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दी गयी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार 296/बी, ब्लाक सी निवासी राजाराम प्रजापति शनिवार रात 8:30 बजे घर के बाहर TVS अपाचे मोटर साइकिल नम्बर UP-78 BX-4035 खड़ी कर अन्दर गये थे और थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो चुकी थी। राजाराम ने घर के आसपास पता किया पर कोई सुराग नहीं लगा। तब उसने डायल 100 पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुटी है । पीड़ित ने गाड़ी चोरी की लिखित शिकायत पनकी थाने में दी है। पनकी एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दी गयी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।