Breaking News

बेवफाई द अहसास के गानों की शूटिंग सम्‍पन्‍न

तिलहर 22 मार्च 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). फिल्मी दुनिया में धमाकेदार इंट्री कर चुके नगर के अभिनेता सिमरजीत सिंह मान की आरसीजी की कम्पनी के बैनर तले बेवफाई द अहसास के गाने की एैति‍हासिक लोकेशन के बीच शूटिंग हुई जिसमें प्लेबैक सिंगर ने प्रेमिका के साथ बिताऐ गऐ हसीन लमहों और उसकी बेवफाई को याद करते हुऐ दर्शकों की आँखे भिगो दीं। 


गाने की शूटिंग में आगरा के आसपास की लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें लाल किला के साथ साथ आसपास की ऐतिहासिक इमारतों को दिखाया गया है। गाने का संगीत एंव लेखन मोस्ट पॉपुलर सिंगर मनिंदर बाठ  ने किया है। जिसमें हीरो के रुप मे सिमरजीत सिंह मान और हीरोहिन के रुप मे प्रियंका मिश्रा ने अपनी अदाकारी में अपने नियंत्रित भावों का प्रदर्शन किया है। इसके लिए हीरो सिमरजीत सिंह मान को बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ़ द सांग की ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। सह कलाकारों के रुप में विकास, अजय, जगदीश सिंह, जयवीर सिंह और प्रतिहार ने अपने रोल भी  ईमानदारी के साथ अदा किऐ हैं। सभी एक्टर्स को खुलासा द विजन मीडिया शाहजहाँपर के ब्यूरो प्रमुख अमित बाजपेयी ने  सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।