Breaking News

UP में मोदी लहर पर सवार BJP, अबकी बार 300 पार

कानपुर 11 मार्च 2017. आम चुनाव 2014 की तरह ही मतगणना के शुरुआती एक घंटे में ही इस बार भी बीजेपी ने बाकी पार्टियों का गेम ओवर कर दिया। खबर लिखे जाने तक तक यूपी के 403 सीटों के रुझानों में सिर्फ बीजेपी छाई हुई नजर आई। बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 300, एसपी और कांग्रेस गठबंधन को 72, बीएसपी को 19 जबकि अन्य 12 सीट पर आगे थे। 


इस बार चुनावों में कांटे की टक्कर के बाद फैसला देने वाले उत्तराखंड में भी बीजेपी ही छाई हुई नजर आई। यहां 70 पर आए रुझानों में बीजेपी 54, कांग्रेस 13, जबकि 3 सीट पर अन्य पार्टियां आगे थी। अगर यह आंकड़े नतीजों में तब्दील होते हैं तो यहां बीजेपी इतनी ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने वाली पहली पार्टी होगी।