Breaking News

डायल 100 ने 30 मिनट में बरामद की घर से गायब हुयी बच्‍ची

शाहजहांपुर 06 April 2017 (पंकज गुप्ता). मीरानपुर कटरा के मोहल्ला इस्लाम नगर में डायल 100 से सम्‍बद्ध पुलिस कर्मियों ने तत्‍परता  दिखाते हुये घर के बाहर से गायब हुई लड़की को लगभग 30 मिनट में सही सलामत बरामद कर लिया। 


मिली जानकारी के अनुसार मीरानपुर कटरा के मोहल्ला इस्लाम नगर के इरफान अली की पुत्री चांदनी (7) वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते हैं घर से कहीं दूर निकल गई घरवालों के बहुत खोजने पर भी चांदनी नहीं मिली. घरवालों ने लगभग 10:50 पर डायल 100 को सूचना दी कि उसकी बेटी चांदनी है (7) घर के बाहर खेल रही थी। अब उसका कोई पता नहीं लग रहा है। सूचना पाकर डॉयल 100 की गाड़ी ने छानबीन शुरु कर दी. 
डायल 100 की गाड़ी ने चांदनी को रेलवे स्टेशन के ट्रैक की ओर जाते देख बच्ची को पकड़ लिया। और गाड़ी में बैठाकर परिजनों को सूचना दे कर बच्ची को कटरा थाने ले आए। और बच्ची को उसके दादा सुलेमान के सुपुर्द कर दिया डॉयल 100 की गाड़ी में दारोगा वीर सिंह, का.रवि कुमार, चालक मनोज कुमार मौजूद रहे।