श्री सालासर बालाजी मंदिर में घूम-घाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
कानपुर 12 अप्रैल 2017 (आदर्श शुक्ला). श्री सालासर बालाजी मंदिर कमला टावर कानपुर नगर में हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री सालासर बालाजी की अलौकिक झांकी एवं भव्य श्रृंगार बालाजी मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। अलौकिक झांकी का श्रंगार इतना भव्य था कि ऐसा महसूस हो रहा था कि प्रत्यक्ष बालाजी अपने भक्तों को दर्शन देने हेतु आ गए हैं ।
दोपहर में श्री सालासर बालाजी मंडल द्वारा संगीत में सुंदरकांड का पाठ किया गया। शाम को गोधूलि बेला पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर के भजन गायक हर्ष ने अपने भक्ति रस की गंगा बहाई। कार्यक्रम के समापन में श्री बालाजी के दरबार में आरती की गई एवं 56 प्रकार का भोग बाबा को अर्पित किया गया। भक्ति रस का यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। व्यवस्था में प्रमुख रूप से आनंद मोदी, किशन लखोटिया, विनोद बेरीवाल, राम किशन अग्रवाल एवं महिला मंडल की संतोष लखोटिया, निर्मला चौधरी, आभार डालमिया आदि लोग मौजूद रहे।