Breaking News

कानपुर - बिठूर थाना क्षेत्र में खेतों में लगी भीषण आग

कानपुर 11 अप्रैल 2017 (महेश प्रताप सिंह). बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में गेहूं की फसल में आज अचानक भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। काफी देर तक कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और देखते ही देखते पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।


जानकारी के अनुसार अमित कुमार मिश्रा पुत्र गोरे लाल मिश्रा निवासी न्यू शिवली रोड टिकरा के गेहूं के खेत में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन काफी देर तक कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और देखते ही देखते पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।