अल्हागंज - दो बाईकों की टक्कर में छह सवार घायल
अल्हागंज 10 अप्रैल 2017. अल्हागंज जलालाबाद हाईवे पर गांव ततियारी के सामने आज दो बाईकों की हुई आमने सामने की टक्कर में छह युवक घायल हो गऐ। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अजय चौहान तथा उसका साथी पवन निवासी तिलहर मोहम्मदाबाद के बाबू सिंह डिग्री कालेज से परीक्षा देकर वापस अपने घर वापस जा रहे थे। गांव ततियारी के सामने चिलौआ मेला देखकर वापस आ रहे बाईक पर सवार साहयबगंज निवासी नन्हे बाबू, शक्तिमान और कुलदीप की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाईकों पर छह सवार गम्भीर रुप से घायल हो गऐ। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बूलैंस पर सभी घायलों को लाद कर पुलिस ने चिकित्सा के लिए जिला के सरकारी अस्पताल को भेज दिया । मौके पर पडी दोनों बाईको को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।