अचानक लगी आग से तीन सौ बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
अल्हागंज 11 अप्रैल 2017. क्षेत्र के गांव भुडिया के एक दर्जन ग्रामीणों की लगभग तीन सौ बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर खाख हो गई। जिससे उनको लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने अपने पम्प सेट चलाकर पानी से आग पर क़ाबू पाया, फरुखाबाद से भी दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के खेत रामगंगा नदी पार राजेपुर जनपद फरुखाबाद के क्षेत्र में है। जिसमें कुछ ग्रामीण अपने अपने खेतों में कटाई भी शुरू कर चुके हैं। मंगलवार की दोपहर यहां अचानक आग लग गई। जिसमें लालू पुत्र रामवीर निवासी बझेडा तीस बीघा, राघवेन्द्र पुत्र रणधीर छह बीघा, गजेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी भुडिया 25 बीघा, पांडे 6 बीघा, जगदीश पुत्र अजब सिंह 40 बीघा, सत्तराम तथा मुन्ना 8 बीघा पप्पू , सतीश, ओमप्रकाश 30 बीघा, होरीलाल, रामदेव 20 बीघा, मुन्नू सिंह 6 बीघा, कमलेश सिंह पुत्र जगदीश निवासी ग्राम डबरी 7 बीघा लालाराम, तुलाराम 10 बीघा, कामंता 4 बीघा के खेतों में गेहूं की खडी फसल जलकर खाक हो गई। इसके अलावा लगभग आधा दर्जन अज्ञात ग्रामीणों की 50 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल भी जली है। ग्रामीणों ने अपने पम्प सेट चलाकर पानी से आग पर क़ाबू पाया तथा फरुखाबाद से भी दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी।