Breaking News

कानपुर - प्रेम प्रसंग के चलते युवक को जिन्दा जलाने की कोशिश


कानपुर 19 अप्रैल 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र की एमआईजी चौकी से 100 कदम की दूरी पर आज एक युवक ने लड़की के चक्कर में अपने ही दोस्त को आग लगा कर जान से मारने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सुदिप्त बोस (29) पुत्र स्वपन कुमार बोस निवासी मयूर इन क्लब बी ब्लॉक पनकी जो की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी है। इसका दोस्त अमित यादव पुत्र कैलाश नाथ यादव है। इन दोनों का कथित रूप से आवास विकास नंबर - 3 निवासी एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी रंजिश के चलते आज मौका पाकर अमित यादव ने सुदीप्त बोस पर पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया। पीडित ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर नाले में कूद कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। सुदीप्त जैसे ही नाले से बाहर निकला तो अमित ने उसके ऊपर चापड़ से भी कई प्रहार किये। जिससे सुदीप्त गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।