Breaking News

तहसीलदार एवं थानाध्‍यक्ष ने मिल कर जनसमस्याओं को निपटाया


जालौन 15 अप्रैल 2017 (महेश दीक्षित). थाना दिवस के अवसर पर आज थाना कुठौन्द में कई समस्याओं का निपटारा करवाया गया। तहसीलदार जालौन सतीश कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष ए.के सिंह ने दो भूमि विवाद निपटाये एवं 2 लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्यवाही की गई। तहसीलदार व एसओ ने जनता से शान्ती बनाये रखने की अपील की.


जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार बनाम अशोक कुमार निवासी गण खेरा कनार तहसील माधौगढ  का भूमि विवाद  काफी  अरसे से चल रहा था उसका राजीनामा शर्तो को मानते हुए करवाया  गया। जिस में मौके पर लेखपाल प्रज्ञा मिश्रा लेखपाल क्षेत्र करौली ने  अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी प्रकार गांव सभा जमलापुर जुन्नारदार तहसील माधौगढ  के राम बहादुर बनाम  राजकुमार  भीम का विवाद निपटाया गया।
ग्राम कुठौन्द में लगभग 3 एकड़ की अरहर खेत में कटी लगी थी जिसकी कीमत लगभग 01 लाख बतायी है उसको अज्ञात लोगों ने चुरा लिया जिनके खिलाफ रिपोर्ट थाने में दर्ज करवायी गई है। जनता से तहसीलदार व एसओ ने आपसी सहमति के अनुसार शान्ती बनाये रखने एवं अपनी समस्याओं को बिना लडाई झंझट के साथ भय रहित समाज बनाने पर जोर दिया.