कानपुर - हिस्ट्रीशीटर जावेद के परिजनों ने एसएसपी आफिस में किया हंगामा
कानपुर 26 अप्रैल 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में डाई पीने वाले हिस्ट्रीशीटर जावेद के परिजनों व मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को एसएसपी आफिस का घेराव कर हगांमा किया। उन्होंने पनकी पुलिस पर जबरन डाई पिलाने और झूठे मुकदमों में जेल भेजने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पुलिस ने जावेद को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन सोमवार को थाने में जावेद ने डाई पीकर जान देनी की कोशिश की। तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तबियत ठीक होने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वहीं जावेद के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसवाले जावेद को घर से सोते समय पकड़ कर थाने ले गये और उसको मारा पीटा। उसके बाद उसे डाई पिला दी और ठीक होने पर उसे झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि मामले की जांच एसपी कंट्रोल रूम को दी गयी है।