बहराइच में तेज रफ़्तार ट्रक ने ली एक और जान
बहराइच 28 अप्रैल 2017 (संदीप कुमार त्रिवेदी). बहराइच शहर में
सिविल लाइन रोड पर डिगिहा चौराहे की तरफ जा रही एक तेज रफ़्तार ट्रक ने
सड़क किनारे एक 12 वर्षीय मासूम को रौंद डाला । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, परन्तु ट्रक चालक फरार हो
गया। कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला खत्री पुरा में किराये पर रह रहे जुग्गी लाल होम गार्ड
आफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। ये मूल रूप से ग्राम रजौली जनपद बस्ती के रहने वाले हैं। जुग्गी लाल अपनी पत्नी
व बच्चे सौरभ (12) के साथ उक्त मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। पुत्र सौरभ शहर के ही सिक्स ABC स्कूल क्लास 2 में पढ़ रहा था। मृतक सौरभ
के पिता जुग्गी लाल ने नम आँखों से बताया कि उनका बेटा सौरभ रोज की तरह
पास में बने इंदिरा स्टेडियम में सुबह लगभग 6 बजे पैदल घूमने जा रहा था,
कि तभी पानी टंकी चौराहे की तरफ से आ रही गेंहू लदी तेज रफ़्तार ट्रक
संख्या MP07 D7029 ने सिविल लाइन रोड स्थित डॉक्टर सूबेदार सिंह के घर के
सामने पीछे से उनके घर के चिराग सौरभ के ऊपर चढ़ गई और सौरभ ने मौके पर ही
दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने सौरभ के परिजनों व पुलिस को सूचित
किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है परन्तु ट्रक चालक फरार हो
गया। कोतवाली देहात में एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है और केस की विवेचना
एस आई अजय तिवारी को सौंप दी गई है।