नवागत डीएम ने किया शाहजहांपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण
शाहजहांपुर 22 April 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). नवागत डीएम नरेंद्र कुमार सिंह आज चार्ज सम्भालते ही सर्वप्रथम जिला अस्पताल जा धमके, जिससे जिला अस्पताल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पहले से ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर रखी थी। जिससे डीएम को कोई खास खामी नजर नहीं आई।
इस दौरान डीएम ने सर्वप्रथम पर्चा बनने वाले काउंटर का निरीक्षण किया तथा उसके बाद उन्होंने डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कोई खासी कमी नजर नहीं आई। उसके बाद वो सीधे इमरजेंसी वार्ड में जा पहुँचे तथा वहां का उन्होंने गहनता से निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उसके बाद उन्होंने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मरीजों से हाल चाल लिया तथा उनसे दवाई मिलने के बारे में भी पता किया।
काशीराम कॉलोनी निवासी अफरोज की माँ ने डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा तीन दिनों से बीमार है। उसके फेफड़ों में पानी भर गया है, उसको तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया है। तथा तीन दिनों में एक ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई तथा कोई दवाई भी नहीं दी गई। डॉक्टरों द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। जिस पर डीएम ने तुरंत सीएमएस को मामले का संज्ञान लेने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केशव स्वामी व रेखा शर्मा मौजूद रहीं।