मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाईजेशन ने आयोजित किया अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम
कानपुर 22 April 2017 (आदर्श शुक्ला). मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाईजेशन ने आज निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों के अभिभावकों का शोषण किए जाने एवं विद्यालयों को अनियमित ढंग से चलाने के विरोध में नाना राव पार्क में अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल शांति मार्च कर ज्ञापन भी सौंपा।
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाईजेशन के महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने बताया कि विद्यालय मासिक शुल्क में प्रत्येक वर्ष बिना किसी मानक के वृद्धि कर अभिभावकों का शोषण किया जाता है। अभिभावकों द्वारा ना दे पाने की स्थिति में उन पर फाइन लगा दिया जाता है। यह आचरण पूर्णतया नियम के विरुद्ध है एवं शोषण को बढ़ावा देने वाला है। मासिक शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क जैसे की प्रवेश शुल्क, भवन मेंटेनेंस शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, क्रीडा शुल्क, परीक्षा शुल्क आदि में भी प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी करके अग्रिम में वसूला जाता है। प्रवेश शुल्क स्कूलों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक कई बार लिया जाता है, जैसे कक्षा एक से कक्षा पांच तक पढ़ने के बाद कक्षा 6 में दोबारा प्रवेश शुल्क लिया जाता है। वैसे ही कक्षा नौ में उसके बाद कक्षा 11 में प्रवेश के नाम पर पुनः प्रवेश शुल्क वसूला जाता है।