कानपुर - पनकी मन्दिर में जेबकतरों का आतंक
कानपुर 26 अप्रैल 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन को आये 2 भक्तों का पर्स चोरी हो गया। पीड़ितों ने पनकी चौकी में चोरी की सूचना दी। पनकी एसओ ने बताया कि मन्दिर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विजय पुत्र रामकुमार निवासी 521 मसवानपुर नयी बस्ती थाना कल्याणपुर अपने साढ़ू महेन्द्र कुमार के साथ मन्दिर दर्शन करने आया था। विजय ने बताया कि वह अपने साढ़ू के साथ दर्शन के लिये लाइन में लगा था। तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी जेबकतरे ने उसका और उसके साढ़ू का पर्स चुरा लिया। पर्स में 1600 रुपये, गाड़ी के लाइसेंस और कुछ जरूरी कागजात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी है। पनकी एसओ ने बताया कि मन्दिर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।