बहराइच - युवक ने नदी में कूद कर की आत्महत्या
बहराइच 26 अप्रैल 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). बहराइच
के गोलवाघाट पुल से सुबह लगभग 10 बजे एक युवक ने नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर
ली। स्थानीय पुलिस चौकी
के इंचार्ज ने बताया कि पुलिस और 6 गोताखोरों की मदद से लाश को करीब 2 घंटे
बाद काफी दूर से बाहर निकाला जा सका। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया गया है।
शहर के मोहल्ला सलारगंज निवासी विपिन अग्रवाल 28 पुत्र राम गोपाल अग्रवाल
ने गोलवाघाट पुल से कूद कर अपनी जान दे दी। विपिन के भाई विशाल अग्रवाल ने
बताया कि वह रोज की तरह दूकान पर था और आज दूकान छोड़कर कही चला गया बाद
में पता चला कि नदी में किसी युवक ने कूद कर अपनी जान दे दी है जिस पर हम
लोग भी मौके पर पहुंचे तो पता चला की वो मेरा भाई ही है। विशाल के अनुसार
विपिन के एक ढाई वर्ष की बेटी भी है।
पुलिस चौकी तिकोनी बाग़ के चौकी
इंचार्ज ने बताया कि पुलिस और 6 गोताखोरों की मदद से लाश को करीब 2 घंटे
बाद काफी दूर से बाहर निकाला जा सका और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया है उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है
कारणों का पता लगाया जा रहा है।