पागल सियार के काटने से दो की मौत एक घायल
अल्हागंज 02 अप्रैल 2017. क्षेत्र में व्याप्त पागल सियार के आतंक से इन दिनों क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। डर की वजह से खेतिहर अपने खेतों में काम के लिए नहीं जा पा रहे हैं। पिछले दो सप्ताह में पागल सियार तीन लोगों को काट चुका है। जिसमें से एक महिला व एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पीरगंज निवासी अल्ताफ की पत्नी सर्वत्ता को खेत में चारा काटते समय पागल सियार ने काट लिया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी प्रकार एक सप्ताह पूर्व गांव पश्चिमी मंझा निवासी रमेश तथा उसके पुत्र नलू को खेत कार्य करते समय सियार ने काट लिया था। दो दिन पूर्व रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि इनके पुत्र नलू का इलाज चल रहा है।