Breaking News

अल्हागंज - जलालाबाद हाईवे पर गड्डों की भरमार से यात्री परेशान

अल्हागंज 10 अप्रैल 2017. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्डा मुक्त सड़क अभियान चलवाने के बावजूद अल्हागंज - जलालाबाद हाईवे पर गड्डों की भरमार होने से इन दिनों यात्री परेशान हैं। कस्बे की मुख्य सड़क जिसे अल्हागंज विलकराम मार्ग कहा जाता है, पर स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज के पास से साहबगंज तक पूरी सड़क गड्डों में समाई हुई है। यात्री वाहन हिचकोले लेकर गुजरते हैं। 


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कभी-कभी सड़क की उखडी हुई गिट्टी वाहनों के पहिये से दबकर तेजी से उछलती है जिसकी चपेट में आकर पैदल यात्री और फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदार भी घायल हो जाते हैं। इसी प्रकार इसी हाईवे पर ग्राम कोयला के पास सडक पर कई भयंकर गड्डे हैं। वहीं साहबगंज में सड़क काफी नीची होने की वजह से जल भराव हो जाता है। जिससे वहाँ भी  तमाम गड्डे बन चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण वर्ग भी  अपने वाहनों से आते जाते रहते हैं। लेकिन सड़क की मरम्मत कराना उचित नहीं समझते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्डा मुक्त सड़क के अभियान का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।