Breaking News

अल्हागंज - चिलौआ के मेले में कुंडल छीनते तीन गिरफ्तार

अल्हागंज 10 अप्रैल 2017. क्षेत्र के गांव चिलौआ में चल रहे माँ दुर्गा के ऐतिहासिक मेले में एक महिला के कुंडल छीन कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों का सरगना वाहन के साथ मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस पकडे गऐ बदमाशों से पूछताछ कर छीने गऐ कुंडलों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।


बताते है काफी भीड़ भाड़ वाले मेले में कुछ असामाजिक तत्व भी अपनी आमद करा चुके हैं। सोमवार की दोपहर अल्हागंज के मोहल्ला बगिया निवासी सुधा पत्नी धीरपाल के कान से अचानक कुंडल छीन कर बदमाश भागने लगे। महिला का शोर सुनकर ग्रामीणों ने  भाग रहे बदमाशों को पीछा करके पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। इनकी एक महिला साथी को भी हिरासत में ले लिया है। जबकि इनका सरगना वाहन के साथ मौके से भाग गया। पुलिस पकडे गऐ बदमाशों से पूछताछ कर छीने गऐ कुंडलों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।