अष्टमी के दिन माता के दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़
कानपुर 04 अप्रैल 2017 (आदर्श शुक्ला). नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी के दिन माता के दर्शन के लिए विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। दर्शन के लिए लोग घंटों से लाइन में लगे रहे तब जा कर उनको दर्शन प्राप्त हुये। कहते हैं अष्टमी के दिन माता दुर्गा के दर्शन करने से लोगों की मुराद पूरी होती है ।
कानपुर स्थित बारा देवी मंदिर में माता के दर्शन के लिए सुबह 3:00 बजे से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी देखीं गई। भक्तों को ना भूख की चिंता, ना प्यास का डर। यहां तक की 40 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी लोग माता के दर्शन के लिए ललायित दिखे।