कानपुर - महापौर ने किया पनकी के प्रमुख मार्गों का नामकरण
कानपुर 18 मई 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी में आज सम्पन्न हुये एक समारोह में मुख्य अतिथि महापौर जगतवीर सिंह द्रोण द्वारा भाटिया तिराहे से पनकी मन्दिर तक के मार्ग का नाम श्री पनकी धाम रखा गया एवं पनकी नहर से अर्मापुर कालपी रोड तक के मार्ग का नाम श्री छठ पूजा मार्ग रख उसका भी नामकरण एवं लोकार्पण किया गया।
महापौर जगतवीर सिंह द्रोण ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर की महत्ता एवं लाखों भक्तों की मांग पर मार्ग के नामकरण का नगर निगम में प्रस्ताव पार्षद विनय अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसको कमेटी ने पारित कर दिया। हम सबके अराध्य हनुमान मंदिर के मार्ग को अब श्री पनकी धाम मार्ग के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने पूजा अर्चना कर श्री पनकी धाम मार्ग एवं श्री छठ पूजा मार्ग का नामकरण सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्षद विनय अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पनकी मन्दिर महन्त जितेन्द्र दास, कृष्ण दास, मनीष त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र जायसवाल, संजय सिंह, के.के तिवारी, राजेश सैनी, सचिन तिवारी, जगदीश, वी.के सिंह, एस.एन चटर्जी, काशी शंकर अवस्थी, साहब दीन दयाल, एस.एन लाल, बी.बी शर्मा, शंभू सिंह, करूणा सिंह, आरती त्रिपाठी, ई ब्लाक के बूथ अध्यक्ष शशांक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।