कानपुर - पनकी नहर में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
कानपुर 26 मई 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी नहर में आज सुबह लोहे के फाटक में फंसी अज्ञात युवक की निर्वस्त्र लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पनकी एसओ जे.पी शाही ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राहगीरों ने बताया कि लाश दूर से पानी के तेज बहाव में बहती हुई आकर लोहे के फाटक में फंस गयी थी। मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष की बतायी जा रही है। मृतक के बायीं तरफ सर पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया शव कुछ दिन पहले का लग रहा है। राहगीरों ने इसकी सूचना पनकी थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और सील करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी एसओ जे.पी शाही ने बताया कि 4-6 दिन पुरानी अज्ञात युवक का शव मिला है। उसके बायें तरफ सर पर चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
राहगीरों ने बताया कि लाश दूर से पानी के तेज बहाव में बहती हुई आकर लोहे के फाटक में फंस गयी थी। मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष की बतायी जा रही है। मृतक के बायीं तरफ सर पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया शव कुछ दिन पहले का लग रहा है। राहगीरों ने इसकी सूचना पनकी थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और सील करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी एसओ जे.पी शाही ने बताया कि 4-6 दिन पुरानी अज्ञात युवक का शव मिला है। उसके बायें तरफ सर पर चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।