Breaking News

कानपुर - 21 मई को होगा वाल्मीकि सुदर्शन समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन

कानपुर 19 मई 2017 (आदर्श शुक्ला). वाल्मीकि समाज की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा सफाई कर्मचारियों की दशा और दिशा विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन कानपुर में होगा। सम्मेलन का आयोजन वाल्मीकि सुदर्शन समाज आयोजन समिति कानपुर के द्वारा किया जा रहा है। यह सम्मेलन रामलीला मैदान रायपुरवा में संपन्न होगा।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष माननीय मनहर झाला, सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर, विधायक राजवीर जी (हाथरस), विधायक अनूप वाल्मीकि (अलीगढ़), महापौर सुमित्रा वाल्मीकि (जबलपुर), राष्ट्रीय पत्रकार श्री महेश प्रसाद जी वाल्मीकि एवं संतोष वाल्मीकि समेत 28 प्रांतों के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में सामाजिक चिंतन के अलावा 31 राष्ट्रीय सामाजिक नेताओं को वाल्मीकि सुदर्शन समाज गौरव सम्‍मान से भी सम्मानित किया जाएगा। आज कानपुर प्रेस क्‍लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपरोक्‍त जानकारी से अवगत कराया ।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से श्रीप्रकाश हजारिया, मुन्ना पहलवान, कमल वाल्मीकि, बबलू खोटे, डी.डी सुमन, रामगोपाल, पप्पू सागर, मन प्यारे वाल्मीकि, देव कुमार, मान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।