Breaking News

कानपुर - भूत-प्रेत के डर से सरकारी स्‍कूल हुआ वीरान


कानपुर 30 मई 2017. अनवरगंज स्टेशन से जुड़े प्राथमिक स्‍कूल में इन दिनों बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है, इसका मुख्य कारण भूतों का डर है जो पूरी तरह से बच्चों तथा अध्यापकों के दिल और दिमाग में बैठ चुका है । अत्‍यन्‍त दुखद बात है कि भूत-प्रेत जैसी अवैज्ञानिक बातों को सरकारी स्‍कूल में ही बढावा दिया जा रहा है।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व इस स्कूल के चपरासी ने स्कूल के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली थी। जिसके बाद बच्चे काफी दिनों तक नदारद रहे थे, क्योंकि सभी चपरासी के भूत की अफवाह से डरते थे। वहां के अध्यापकों ने डर को भुलाते हुए बच्चों को समझा कर पढ़ाने की शुरुआत दुबारा की थी। इसी बीच शौच के लिए गयी महिला की शौचघर में ही मौत हो गयी। इसके बाद भूत-प्रेत की अफवाह एैसी फैली कि स्‍कूल वीरान हो गया। एक तरफ तो योगी सरकार शिक्षा को बढावा देने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ भूत-प्रेत जैसी बातों को सरकारी स्‍कूल में ही बढावा दिया जा रहा है। अब देखना ये है कि इन बच्चों को समझाने कौन आयेगा कि भूत-प्रेत आत्मायें कुछ भी नहीं होती ।