पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन होगा
शाहजहांपुर 09 मई 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक विकास खण्ड में तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जायेगा।
उक्त बैठक में सहायक निदेशक सूचना के.एल. चौधरी ने प्रमुख सचिव सूचना महोदय उ.प्र. शासन लखनऊ के शासनादेश संख्या 258/उन्नीस-2-2017-31/2017 दिनांक 25 अप्रैल 2017 में दिये गये निर्देेशों को पढ़कर सुनाया तथा 1 मई 2017 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी कार्ययोजना को बिन्दुवार पढ़कर अवगत कराया। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर तीन दिवसीय ''अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी'' का आयोजन दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त 2017 को खिरनीबाग मैदान में आयोजित किया जाये। जिसमें राज्य सरकार के समस्त विभाग एवं केन्द्र सरकार के जिला स्तरीय विभाग अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन मानस को विस्तृत जानकारी देने एवं लाभान्वित कराने हेतु स्टाल/प्रदर्शनी लगाते हुए प्रतिभाग करेंगे। उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक विकास खण्डों में तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त राज्य स्तरीय एवं केन्द्र सरकार के विभागों द्वारा स्टाल/प्रदर्शनी लगाते हुए आम जनता में प्रचार-प्रसार करते हुए अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए जनमानस को जागरूक करते हुए लाभान्वित करेंगे।
जनपद व विकास खण्ड स्तर पर ''अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी'' के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी होगें। जिला विद्यालय निरीक्षक को सहप्रभारी नामित किया गया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी.के.शिबु, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कमल कुमार, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।