Breaking News

कानपुर - धूमधाम से प्रारम्‍भ हुआ बाबा महाकालेश्वर का 18वां वार्षिकोत्सव


कानपुर 01 मई 2017 (पप्पू यादव). बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा महाकालेश्वर मन्दिर का 18 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्‍त श्रीमद् भागवत कथा भी होगी। इसी क्रम में आज कलश-पोथी-रथयात्रा बहुत ही धूमधाम से सन्त-महात्माओं के संग निकाली गई।
 
इस दौरान वृन्‍दावन धाम से पधारे परम श्रद्धेय श्री महामण्‍डलेश्‍वर राघव दास जी महाराज के श्रीमुख से भक्तजन मुरली-मनोहर, नटवर-नागर, नन्द-नन्दन श्री कृष्ण जी की श्रीकथा का रसपान करेंगे। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वृंदावन से आई भजन मण्डली व्यास जी का श्रीमद् भागवत कथा में सुमधुर भजनों से साथ देगी। श्रीमद्भागवत कथा 1 मई से 8 मई तक मध्यान्ह 3 से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन होगी। श्री भागवत कथा में भक्तजन सुन्दर झांकियों का दर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इसी क्रम में आज कलश-पोथी-रथयात्रा बहुत ही धूमधाम से सन्त-महात्माओं के संग निकाली गई। पीले-लाल वस्त्रों को धारण कर सुहागिन स्त्रियां सर पर कलश रखकर भक्तगणों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुयीं।


मुख्य रूप से परमट धाम के महन्त श्री रमेश पुरी जी महाराज, पनकी मन्दिर के महन्त श्री कृष्णदास जी महाराज, बालयोगी चैतन्य अरूण पुरी जी महाराज एवं भा0ज0पा0 के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी ने यात्रा को महाकालेश्वर मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ कराया।  प्रमुख रूप से श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, श्रीमती दीपा निगम, श्री वीरेन्द्र मिश्रा एवं कार्यक्रम आयोजक पं0 नरेन्द्र शास्त्री जी एवं मन्दिर प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।