Breaking News

शाहजहांपुर - मजदूर की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया

शाहजहांपुर 25 मई 2017. रौजा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या कर शव जमीन में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार वेदपाल निवासी चकभिटारा नेशनल हाइवे की जद में आये एक राइस मि‍ल में मलबा तोड़ने का काम कर रहा था। जो कई दिन से वापस घर नहीं गया था। परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका कोई पता नहीं चल पाया।


परिजनों ने जब राइस मिल में जाकर देखा तो 5 फिट गहरे गड्डे में वेदपाल का अंगौछा दिखाई दिया। मिट्टी हटाने पर वेदपाल की लाश नजर आई। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते मुनीम तथा ठेकेदार ने 4 लोगों के साथ मिलकर वेदपाल की हत्या की है। घटना को छिपाने के लिए उसको जमीन में दफना दिया। घटना के खुलासे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। रोड़ पर लगभग 1 घण्टे तक ट्रैफिक जाम रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लम्बी लाइनें लग गई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने  ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कर रही है।