Breaking News

कानपुर - जूही में पैसों के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव

कानपुर 31 मई 2017 (पप्‍पू यादव). जूही थाना क्षेत्र के नयापुरवा इलाके में आज दो गुटों के बीच में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों तरफ से जम कर गुम्‍मेबाजी हुयी। सूचना मिलते ही थाना जूही की फोर्स ने थानाध्‍यक्ष रमेश चन्‍द्र मिश्रा के कुशल निर्देशन में तत्‍परता से मौके पर पहुंच कर मामले को सम्‍भाला अन्‍यथा स्‍थिति काफी बिगड़ सकती थी।


जानकारी के अनुसार जूही थाना क्षेत्र के नयापुरवा इलाके में मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्‍तव के घर के समीप आज दो गुटों के बीच में पैसों के लेनदेन को ले कर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुयी इसके बाद दोनों तरफ से जम कर गुम्‍मेबाजी हुयी। घटना की सूचना इलाकाई लोगों ने थाना जूही को फोन पर दी। सूचना मिलते ही मिलते ही जूही थानाध्‍यक्ष रमेश चन्‍द्र मिश्रा दल बल के साथ तत्‍परता से मौके पर पहुंचे और मामले को तत्‍काल सम्‍भाला अन्‍यथा स्‍थिति काफी बिगड़ सकती थी। एसआई मनोज भाटी एवं एसआई आनन्‍द पुरी की भूमिका भी सराहनीय रही। पुलिस ने पथराव कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है।