गुजरात लॉयन्स के खिलाडियों की मौजूदगी में लांच हुआ स्मार्टफोन
कानपुर 09 मई 2017. इंटेक्स द्वारा मौजूदा आईपीएल सीजन के बीच, बाजार में एंड्रॉयड 7 से
पावर्ड स्मार्टफोन इंटेक्स एक्चा ए-4 को लॉच किया। इस अवसर पर आयोजित
कार्यक्रम में गुजरात लॉयंस के ईशान किशन और प्रदीप सांगवान के साथ अन्य
खिलाडी मौजूद थे।
इस विशेष अवसर पर निधि मार्कन्डेय ने कहा कि न्यूनतम
कीमतों में नवीनतम एंड्रायड से युक्त एक्वा ए-4 बाजार में सबके लिए सबसे
किफायती कीमतों में टेक इनोवेटिव उत्पाद लेकर आया है। युवा खिलाडियों
की उपस्थित, युवाओं के साथ हमारे जुडाव को दोहराने के लिये है। उन्होंने कहा उन्हें पक्का
भरोसा है कि एंड्रायड 7 जैसी बेहतरीन खूबियों, क्लासी लुक्स एवं न्यूनतम
कीमत में उच्च प्रदर्शन के साथ एक्वा ए-4 ग्राहकों को खुश करेगा।