हादसा टला : लातूर में CM फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, सभी सुरक्षित
नई दिल्ली, 25 मई 2017 (IMNB). महाराष्ट्र के लातूर में गुरुवार को
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई।
हालांकि इस में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे में
हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा
है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
फडणवीस ने इस घटना के बाद
जारी वीडियो में कहा है कि मां भवानी और लोगों के आशीर्वाद की वजह से बच
गए हैं। उन्होंने कहा कि चिंता करने और घबराने के जरूरत नहीं है मैं पूरी
तरह सुरक्षित हूं। फडणवीस लातूर के हगवाड़ा गांव में जल संरक्षण के एक
कार्यक्रम में शमिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम खत्म होने जब वह वापस लौट
रहे थे तो विमान में तकनीकी खराबी आई और फिर पायलट ने सुझबुझ से
हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई। जब ये हादसा हुआ उस वक्त मुख्यमंत्री
फडणवीस के साथ हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा दो और मंत्री सवार थे।