तीन साल में अटल जी के सपने को किया पूरा : पीएम मोदी
गुवाहाटी, 26 मई 2017 (IMNB). केंद्र की एनडीए सरकार के तीन साल
पूरा होने के मौके पर अाज असम के ढोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक
जनसभा को संबोधित किया। अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को पूर्व
पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि
उन्होंने तीन साल में अटल जी के सपने को पूरा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि
पांच साल से जिस पुल का इंतजार किया जा रहा था। वह अब तैयार हुआ है और 2004
में अगर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार दोबारा जीतकर आई होती तो यह ब्रिज
आपको 10 साल पहले मिल गया होता। सरकार बदलने से काम में रुकावटें आईं।
उन्होंने आगे कहा कि इस पुल के जरिए वाटर वे को बल देने की कोशिश की गई है।
असम से जल परिवहन का नया अध्याय शुरू होगा और अब नॉर्थ ईस्ट को देश के हर
कोने से जोड़ेंगे। इससे पहले असम के ढोला में प्रधानमंत्री ने देश के सबसे
लंबे पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने असम के विकास पर बल देते हुए
कहा कि नार्थ ईस्ट में रेल परिवहन को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने नॉर्थ
ईस्ट को टूरिज्म का बहुत बड़ा केंद्र होने की संभावना जतायी। साथ ही
उन्होंने इस क्षेत्र को प्राकृतिक संपदा का हिस्सा बताया।