Breaking News

कानपुर - पनकी में ट्रक के नीचे दबकर युवक की मौत

कानपुर 29 मई 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पड़ाव स्थित सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास एक युवक का नग्न अवस्था में शव ट्रक के पहियों के नीचे दबा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पनकी एसओ जे.पी शाही ने शव को ट्रक के पहियों के बीच से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नयी बस्ती इदंरगढ कन्नौज निवासी रजपाल यादव (42) ट्रक चलाने का काम करता था। सोमवार की सुबह उसकी लाश पनकी पड़ाव स्थित सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास नग्न अवस्था में 20 टायरा ट्रक के पहियों के नीचे दबी मिली। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल का जांच-पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही मौके से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर रामप्रकाश को गिरफ्तार किया है। पनकी एसओ जे.पी शाही ने बताया कि यह मामला ऐक्सिडेंट का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।