धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
कानपुर 09 मई 2017 (आदर्श शुक्ला). चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर आज जरीब चौकी चौराहे पर विशाल पुष्पांजलि सभा आयोजित कर उनके पराक्रम व जज्बे को नमन किया तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे (निन्नी) ने कहा की महाराणा प्रताप जैसे वीर पुरुष ने युद्ध शैली में अकबर जैसों की नींद उड़ा कर उन्हें कभी चैन से ना बैठने दिया। आज उनकी जयंती पर उन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा लेना चाहिए, तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित होगी। इस कार्यक्रम में राकेश तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश यादव, दीनानाथ दुबे, महताब आलम, संदीप साहू आदि लोग मौजूद रहे।