कानपुर - काकादेव पुलिस ने दो आरटीओ दलालों को भेजा जेल
कानपुर 09 जून 2017 (Suraj Verma). आरटीओ दलालों पर काकादेव पुलिस ने आज अपना शिकंजा कस दिया। पिछले काफी समय से आरटीओ के दलालों का क्षेत्र में आतंक व्याप्त था, दलालों के आतंक से त्रस्त कई ठेले वालों ने क्षेत्र में धंधा करना ही बन्द कर दिया था। मामले में मीडिया के दखल के बाद आज काकादेव पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को इन लोगों ने एक ठेले वाले रजनीश वर्मा को बुरी तरह पीटा था। जिसकी लिखित शिकायत ठेले वाले ने स्थानीय थाने में की थी। उसका आरोप था कि पुलिस आरोपियों के दबाव में कोई कार्यवाही करने से कतरा रही है। मामला मीडिया में आ जाने के बाद पुलिस ने सख्ती बरती और आज दो आरोपियों सुधीर बाजपेई और देवेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कानून का उल्लंघन करने वालों को तत्काल अरेस्ट किया जायेगा।