पुलिस ने दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत
अल्हागंज 27 जून 2017. इसे घोर कलयुग ही कहेंगे कि अब दोस्ती का रिश्ता भी भरोसे के लायक नहीं बचा है। ताजा घटनाक्रम में कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मनान में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर में चोरी कर डाली। हमेशा की तरह पुलिस ने घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज की। बाद में इस घटना की शिकायत वादी ले जिलाधिकारी के हेल्पलाइन नम्बर पर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में नरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा ने बताया कि उनके पुत्र का दोस्त संदीप वर्मा पुत्र रामसागर वर्मा निवासी मंझा पूर्वी उनके साथ लखनऊ गया था। वहाँ उसने उनके दामाद की मोटरसाइकिल माँग ली तथा उनके बैग से मकान की चाबी भी निकाल ली और वहाँ से गायब हो गया। रविवार को दिन में अल्हागंज आकर उनके मकान का ताला खोलकर वहाँ रख्खा LCD टीवी तथा बाक्स और 22 हजार की नकदी की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए वादी ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। और न ही कोई मौके पर जाँच के लिए गया। बाद में इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी के नम्बर 05842220017 पर शिकायत संख्या 787 पर दर्ज कराई गई है।