लखनऊ - धूम-धाम से सम्पन्न हुआ आईरा का ईद मिलन समारोह
लखनऊ 27 जून 2017 (अवनीश कुमार सागर). राजधानी के पुराने लखनऊ की दरगाह हजरत अब्बास, सआदतगंज, लख़नऊ में आज ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) लखनऊ मण्डल एवं सज्जाद एजुकेशन एण्ड वेल्फेयर सोसायटी की ओर से ईद मिलन समारोह एवं आईरा कार्यकर्ता एवं सदस्यता सम्मेलन का धमाकेदार आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी, अल्पसंख्यक आयोग के पुर्व अध्यक्ष श्री मेहदी हसन जी तथा आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशनन उर्फ़ "आईरा" एसोसिएशन के सदस्यों ने इस ईद मिलन समारोह व कार्यकर्ता एवं सदस्यता सम्मेलन में उपस्थित होकर आयोजन में चार चाँद लगा दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के पुराने लखनऊ में दरगाह हजरत अब्बास के पास रुस्तम नगर में ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) तथा सज्जाद एजूकेशन एन्ड वेल्फेयर सोसायटी के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह तथा आईरा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन आईरा लख़नऊ के सचिव श्री जमाल मिर्जा जी की अगुवाई में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मौके पर लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री मेहँदी हसन जी, आईरा एसोसिएशन लखनऊ मंडल के महासचिव एवं प्रभारी श्री ए.एस खान, उपाध्यक्ष लख़नऊ वहाब्बुद्दीन सिद्दीकी, पंडित रविकान्त दीक्षित जी, आईरा लख़नऊ महासचिव अवनीश कुमार सागर, मथुरा प्रसाद वर्मा आईरा लखनऊ के संगठन मंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव जी, मो. वकील, सैय्यद नूरुल हसन, अलंकार बर्नवाल, अतहर अली, सुमित श्रीवास्तव, ज़ुल्फिकार मिर्जा़ आदि आईरा के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एक न्यूज़ पोर्टल WWW.QAUMIRISALA.COM का उद्घाटन विधायक जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रुस्तम नगर व आस पास के इलाके के लोग भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद इज़हार हुसैन गुड्डू भी मौजूद थे जिनको क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक जी एवं सभासद ने क्षेत्र में तीव्र विकास का आश्वासन भी दिया।