Breaking News

बिठूर - नाना राव पेशवा पार्क में धूमधाम से मनाया गया तृतीय अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस

कानपुर 21 जून 2017 (अमित राजपूत). नाना राव पेशवा पार्क बिठूर में आज वृह्द स्तर पर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से योगाचार्य आशुतोष दीक्षित द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास कराया गया एवं उससे होने वाले चिकित्‍सीय एवं शारीरिक लाभ के बारे में जानकारी दी। 


आयोजन में प्रमुख रुप से बिठूर विधायक अभि‍जीत सिंह सांगा, पनकी हनुमान मंदिर महन्त श्री जितेंद्र दास, कृष्‍ण मुरारी शुक्ला, राम जानकी इण्टर कालेज के अध्यापक व छात्र छात्राओं, श्री अक्षय नागर, प्रबंधक पेशवा पार्क उमेंद्र यादव सहित भारी संख्‍या में क्षेत्रीय जनता ने योगाभ्यास करके लाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम का संचालन अनिल दिृवेदी द्वारा किया गया।