Breaking News

अल्हागंज - गौ हत्‍या में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अल्हागंज 22 जून 2017. क्षेत्र के गांव मऊ शाहजहाँपुर में कसाईयों ने प्रतिबंधित पशु की चोरी कर हत्या कर दी। पशु मालिक की सूचना पर पुलिस ने उसके अवशेष बरामद कर लिए हैं और मामले की रिपोर्ट चार लोगों के नाम दर्ज करा दी गई है। सूत्रों के अनुसार मऊ शाहजहाँपुर व मऊ रसूलपुर में प्रतिबंधित पशु का माँस चोरी छिपे खूब बिकता है।


पशु मालिक सचिन गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया  है कि 20 जून की रात को उनकी गाय गांव के ही कमरुद्दीन पुत्र नूरुद्दीन, नसीम पुत्र नजीर, सुहाल पुत्र नसीम, मीरु पुत्र संग्गीर आदि चुरा ले गऐ थे। ढूँढने पर भी  कहीं उसका पता नहीं लगा। बाद में गांव से दो किलो मीटर दूर रामगंगा नदी के किनारे गाय का सिर, खाल तथा मौके पर खून भी पडा पाया गया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आकर पशु के अवशेषों को बरामद कर लिया। उसकी पहचान के लिए पशु चिकित्सक को भी  बुलाया गया है।



इसके पूर्व प्रतिबंधित पशु की हत्या में कई लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जिन पर मुकदमे चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मऊ शाहजहाँपुर व मऊ रसूलपुर में प्रतिबंधित पशु का माँस चोरी छिपे बिकता है।